BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
लोहड़ी के जश्न में पिस्तौल से गोली चलाना इतना ख़तरनाक हुआ कि छत पर पतंग उड़ा रही बच्ची को गोली लग गई। बच्ची ज़िंदगी ओर मौत के बीच झूज रही है। घटना पंजाब के लुधियाना के न्यू माधोपुरी इलाके की है जहां लोहड़ी का जश्न मना रहे एक युवक ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी जिसने गोली हवा में चलाई पर छत पर एक बच्ची पतंग उड़ा रही थी जिसके वो गोली लग गई। बच्ची की हालत नाज़ुक बनी हुई है। जो ज़िंदगी ओर मौत के बीच है जिसका इलाज चल रहा है