BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में निगम चुनावो में एक से बड़कर एक दिग्गज हार गए है, तो वहीं कई ऐसे चेहरे हैं जो जीत गए है। जालंधर में मेयर ओर डिप्टी मेयर को हार का सामना करना पड़ा है वहीं लगातार दो बार हारने वाले मनजीत सिंह टीटू को जीत मिली है। जालंधर के पूर्व मेयर राजा अपनी पत्नी के सात दोनों सीटों पर हार गए हैँ वहीं कैंट हलके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पिछड़ गए है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का भाई राजन मात्र 51 वोट से हारे हैं तो वही हरजिंदर सिंह लाडा मात्र एक वोट से जीत गए है। ओंकार टिक्का भी मात्र 50 के क़रीब वोटों से जाते है तो रोमी वधवा 42 वार्ड से बड़ी लीड से जीत गए है। वहीं अश्वनी जंगराल ओर संदीप वर्मा ने को हरा कर शोभा मीनिया जीत गई है।हरशरण कौर हैप्पी जीत गई है तो मुकेश सेठी 1750 की बढ़ी लीड से जीत गए है।