BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में डिप्टी मेयर ना बनने से नाराज़ पार्षद ने फिर से पार्टी बदल ली है, पहले कांग्रेस को छोड़कर आम आदमीं पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी से टिकट ना मिलने पर आज़ाद उम्मीदवार जीते तरसेम लखोतरा ने आम आदमीं पार्टी को समर्थन दे दिया था पर डिप्टी मेयर ना बनाए जाने से उन्होंने एक बार फिर से पार्टी छोड़कर आज़ाद ही रहने का निर्णय बनाया है। तरसेम लखोतरा ने कहा कि वह डिप्टी मेयर ही बनना चाहते थे जो उन्हें नहीं बनाया गया तो उन्होंने आज़ाद रहने का फैसला लिया है। इससे पहले तरसेम ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था ओर अब आम आदमीं पार्टी को।