BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में किसानों के लगातार चल रहे प्रदर्शन के बीच एक निजी चैनल की डिबेट में किसान नेता डिबेट से भागते नज़र आए। किसान नेता प्रीतपाल सिंह बलीएवाल के साथ एक निजी चैनल पर चल रही MSP की डिबेट में किसान नेता बीच में ही बहस छोड़कर चले गए। भाजपा नेता प्रीतपाल सिंह बलीएवाल ओर किसान नेता के साथ एमएसपी को लेकर एक निजी चैनल पर बहस चल रही थी कि इसी बीच किसान नेता भाजपा नेता के सवालों से ऐसे घबराए कि। उन्होंने एक मीटिंग का वास्ता देकर डिबेट में फ़ोन काट दिया। जिसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि किसान जो माँग रहे हैं उसे देना मुश्किल है।