BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में वकील की सड़क हादसे में मौत हो गई है जो काम से घर जा रहा था। घटना पंजाब के जालंधर में लोहिया खास से पास बाइक पर सवार एडवोकेट की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कंग खुर्द के रहने वाले 24 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र निर्मल चंद के रूप में हुई है। संजीव नकोदर कोर्ट में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहा था। पुलिस ने संजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर (जालंधर) में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात जब एडवोकेट संजीव कुमार अपना काम खत्म करके बाइक पर नकोदर से अपने गांव कंग खुर्द लौट रहा था, तो लोहियां से दो किलोमीटर आगे गांव सिद्धूपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने संजीव की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। वकील संजीव कुमार मौके पर ही गिर गया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया था। आसपास के लोगों ने एडवोकेट संजीव कुमार को उठाया और सिविल अस्पताल लोहियां ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।