जालंधर में फ़्लाइओवर पर लटकी बस, दो बसों की धुंध के कारण टक्कर के बाद

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब के जालंधर में घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं। इससे करीब 2 से 3 यात्री जख्मी हो गए। यह घटना जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर फ्लाईओवर पर हुई। इनमें से एक बस टकराने के बाद पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गई।

वहीं, दूसरी बस क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड पर करवाया और हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया।

ASI बोले- प्राइवेट बस ने पीछे से मारी टक्कर
मौके पर जांच के लिए पहुंचे ASI जसविंदर सिंह बताया है कि यह हादसा आज सुबह करीब 7 बजे हुआ है। घनी धुंध के कारण बसें आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। प्राइवेट बस ने पीछे से यूपी रोडवेज की बस को टक्कर मारी है।

फिलहाल, पुलिस ने सभी यात्रियों को घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है। क्रेन की मदद से दोनों बसों को साइड पर करवा दिया गया है, जिससे हाईवे दोबारा से शुरू हो गया।