जालंधर में बिन बुलाई शादी में घुसे युवक,रोकने पर गाड़ी से कुचल कर किया कत्ल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में बीती रात बिन बुलाई शादी में घुसे युवकों ने एक युवक का कत्ल कर दिया जबकि बाक़ी के कई युवकों पर तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया। इस हादसे में क़रीब तीन लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक की मौत हो गई है। मामला जालंधर के कालिया कोलोनी का है जहां प्रवासी युवक गली बंद करने की परमिशन लेकर शादी समारोह गली में कर रहे थे कि तभी शराब के नशे में कुछ पंजाबी युवक जिनमें एक का नाम गगन बताया जा रहा है साथियों सहित आकर शादी में नाचने लगाए जिसके बाद उसे शादी समारोह वालो ने मना किया तो उन्होंने तेज़धार हथियारों से कई युवकों पर हमला कर गिला जिसमें एक युवक पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। थाना आठ की पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमन कुमार नाम के रूप में हुई है।