जालंधर में अब 2 ओर पार्षदों ने जवाईन की आम आदमीं पार्टी

BURNING NEWS✍️

जालंधर में अब भाजपा के पार्षद ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पारटी का हाथ थाम लिया है। भाजपा की कबीर नगर से जीती वार्ड 63 से सुलेखा भगत ओर आज़ाद उम्मीदवार तरसेम लखौतरा ने आम आदमीं पार्टी का हाथ थामा है। दोनों को पार्टी में शामिल करने के बाद अब मेयर पद की दावेदार आप का बनना लगभग तय है।