QR कोड से पैसे भेजने वाले सावधान,ख़ाली हो रहा सारा बैंक बैलेंस

BURNING NEWS ✍️

अलर्ट! QR कोड स्कैन करने पर खाली हो रहा बैंक अकाउंट, मार्केट में आया ये नया स्कैम इंटरनेट की दुनिया के आसान ऐक्सेस के चलते डिजिटल पेमेंट्स और ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आसान हो गया है, स्कैम्स और फ्रॉड्स का खतरा भी बढ़ा है। आए दिन ऐसे नए-नए तरीके सामने आते हैं, जिनकी मदद से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा रही है।आइए हम आपको नए QR स्क्रैच कार्ड स्कैम के बारे में बताते हैं, जिसमें QR कोड स्कैन करने के बाद यूजर को नुकसान पहुंचाया जाता है और उसका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

QR स्क्रैच कार्ड स्कैम के मामले इन दिनों तेजी से बढ़े हैं क्योंकि इसकी शुरुआत अक्सर यूजर्स को लालच देकर होती है। गिफ्ट, डिस्काउंट या कूपन के लालच में आकर लोग QR कोड स्कैन करते हैं और अपनी जानकारी खुद स्कैमर्स को सौंप देते हैं। स्कैम का यह तरीका आसान है और भोले-भाले लोग इसमें खुद फंस जाते हैं। वहीं, अगर आप सतर्क रहें तो कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इस स्कैम से सुरक्षित रहा जा सकता है।

कैसे होता है QR स्क्रैच कार्ड स्कैम?

यूजर्स को सबसे पहले कोई ईमेल या मेसेज मिलता है, जिसमें बताया जाता है कि उसे कुछ रिवार्ड ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कई बार कॉल करके स्कैमर्स Amazon या Flipkart जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के कर्मचारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि कंपनी खास डिस्काउंट, कूपन कोड या फिर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस रिवार्ड या डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए यूजर से QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है।

कोड स्कैन करने के बाद यूजर को एक फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जहां उससे ढेर सारी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी मांगी जाती है। बैंक कार्ड नंबर या अकाउंट से जुड़ी इस जानकारी की मदद से स्कैमर्स आसानी से बैंक अकाउंट में सेंध लगा लेते हैं और विक्टिम को कुछ समझ आए, उससे पहले ही बड़ी रकम स्कैमर्स को मिल जाती है और नुकसान हो जाता है।

ये है नए स्कैम से बचने का तरीका

किसी भी अनजान सोर्स से आए ईमेल, मेसेज या कॉल पर भरोसा ना करें। इसके अलावा केवल आधिकारिक सोर्स से दिए गए रिवार्ड को क्लेम करें और मेसेज, ईमेल या कॉल पर दिए गए रिवार्ड को पाने के लिए अलग से कोई स्टेप्स फॉलो ना करें। इसके अलावा अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें क्योंकि इसका इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। खुद भी सुरक्षित रहें और बाकियों को भी इस स्कैम से बचाने के लिए जागरूक करें।