ROYAL PALACE को तोड़ने वाले CCTV में क़ैद,देखें कैसे मचाया 3 मिनट में आतंक

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के माडल हाउस में रायल पैलेस में गुंडागर्दी करने वालो की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें मात्र तीन मिनट में हमलावार पूरा पैलेस ही तोड़ गए। हमलावारों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें वो

गली में खड़ी कारों पर चढ़कर उनको बुरी तरह तोड़ रहे है। क़रीब 10-15 हमलावारों ने जमकर गुंडागर्दी की ओर पैलेस के अंदर ओर बाहर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची पैलेस के अंदर लगे कैमरों की फुटेज फ़िलहाल हाथ नहीं लगी पर बाहर गली में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं पैलेस मालिक आनंद वर्मा आशू ने बताया कि उन्हें हमलावारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।