वार्ड 76 में विक्रम कौशल विक्की ने जताईं अपनी उम्मीदवारी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

चुनावी बिगुल बजते ही टिकट के दावेदार अपने इलाके में दावेदारी के लिए मैदान में उतर पड़े हैं, जालंधर में आप पार्टी के विक्रम कौशल विक्की ने वार्ड नं 76 (जनरल केटेगरी) से अपनी दावेदारी पेश की और विश्वास दिलाया कि वह यह सीट जीत कर आम आदमी पार्टी की झोली में डालेंगे।विक्रम विक्की पिछले लंबे समय से वार्ड के लिए कार्य कर रहे हैं वहीं आज पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा के साथ विक्की की मीटिंग से वार्ड में उनकी दावेदारी पक्की लग रही है।