दरबार साहिब के बाहर सुखबीर बादल पर चली गोली

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को गोल्डन टेंपल के बाहर गोली मारने की कोशिश की गई। हालांकि, सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरा हुआ है। बादल सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए पहुंचे थे। वह बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उस पर हमले की कोशिश हुई। ये हादसा दिन चढ़ते ही हुआ है।