BURNING NEWS✍️Rohit Madaan
जालंधर मे ताला लगे घरों से पुलिस को एेसा कुछ बरामद हुआ कि मौक़े पर भारी पुलिस को आना पड़ा। चुनाव खत्म होते ही शराब तस्कर फिर से शहर में हावी होने लग गए हैं जो नाजायज़ शराब का कारोबार कर रहे है। पर शराब तस्करों पर भारी जालंधर पुलिस भी पड़ रही है। एडीसीपी सिटी 2 परमिंदर सिंह भंडाल के निर्देशों पर एसीपी वैसट बरजिनंदर सिंह ने बस्ती शेख कोरट मोहल्ला में एक बंद घर में छापेमारी की तो वहां से पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने घर के सामने एक अन्य घर में छापा मारा जहां पर ताला लगा था कि तलाशी ली दो वहां से भी पुलिस को घर में पड़ी लोहे की पेटी से शराब बरामद हुई। शराब किसकी है इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है। एसीपी वेस्ट बरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मोहल्ला कोट बस्ती शेख में घर के बाहर ताले लगे हैं और अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप पड़ी जिसकी सूचना पाते ही उन्होंने छापेमारी की बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शराब तस्कर तो मौके में फरार हैं वहां से 100 के करीब शराब की पेटियां बरामद हो गई है पुलिस की पहचान करके मामला दर्ज करने की तैयारी में है एसीपी बरजिंदर ने बताया कि जिस जगह से शराब बरामद की है। चुनावों से 1 दिन पहले भी इसी जगह के पास है शराब का ट्रक बरामद हुआ था जिसमें करीब 400 के पेटी शराब थी।