जालंधर-ट्रैवेल एजेंट ने ना भेजा विदेश ना लौटाए पैसे तो लोगों ने आफ़िस का सामान उठाकर ले जाना शुरू किया अपने घर

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में ट्रैवेल एजेंट ने विदेश भेजने का झाँसा देकर लिए हुए पैसे वापिस ना दिए ना ही वीज़ा लगाया। जिसके बाद परेशान हुए लोगों ने ट्रैवेल एजेंट के आफ़िस में जाकर उसका सारा सामान आफ़िस से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं लोगों ने एजेंट के आफ़िस के सामान को अपनी गाड़ी में रखकर साथ ले जाना चाहा पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। घटना जालंधर के वासल माल की है जहां GIIPS ट्रैवेल एजेंट के मालिक कटारिया पर ठगी के आरोपो के बाद ये सब हुआ। हालाँकि एजेंट कटारिया मौक़े से भीड़ देखकर फ़रार हो गया। पुलिस के पास शिकायत पहुँचने के बाद पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है। इस ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ पहले भी ठगी की शिकायत को लेकर आफ़िस में हंगामा हुआ था ।