बर्निंग नयूज (राजेश शर्मा):
ड्राइविंग लाईसेंस ना मिलने को लेकर ट्रैक पर हंगामा हो गया जिसके बाद भाजपा के कुछ कार्यकर्ता वकील पहुँच गए। जिनहोने ट्रैक पर काम करने वाले को कुछ एेसा कहलदिया कि वहाँ ख़ूब हंगामा हुआ। कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने ड्राइविंग लाईसेस अपनाई किया था पर दो महीने बीतने के बाद भी उनको लाईसेस नही मिला। आज भी जब वो लाईसेंस लेने गए तो उनके साथ ट्रैक पर काम करने वाले गोबिंद सिंह व शिवी ने बुरा व्यवहार किया। जिसके बाद कुलवंत के पक्ष में आए भाजपा के पूर्व पार्षद कमल शर्मा व अन्य वर्करों ने वहाँ लाईसेसं ना देने का कारण पूछा तो ट्रैक पर काम करने वाले उनसे भी उलझ गए। मौक़े पर काफी हंगामे के बाद कुलवंत सिंह की दोबारा फ़ीस आर टी ए आफिस वालो ने अपनी जेब से भरने की बात की तो जाकर माहौल शांत किया।फ़िलहाल ट्रैक पर काम करने वाले गोबिंद सिंह व शिवी की शिकायत आर टी ओ को दे दी गई है।