BURNING NEWS✍️
पंजाब के जालंधर-लुधियाना हाईवे पर देर रात गोराया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले पीछे से
टक्कर मारी और इसके बाद उनको घसीटते हुए ले गई। इससे मोटरसाइकिल को आग लग गई, जिस कारण दोनों युवकों के शरीर काफी जल गए थे। रात को मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार, ये हादसा गोराया की अट्टा नहर के पास हुआ है। हादसे के चश्मदीद फिल्लौर के गांव अशाहूर के विक्की ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त वह मोटरसाइकिल सवारों के पीछे ही आ रहा था। दोनों युवक कुछ दूर पहले ही एक पैलेस से निकले थे।
मर्सिडीज कार काफी तेज रफ्तार में थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दोनों युवकों को बाइक के साथ करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था। इतना ज्यादा घसीटने के बाद बुरी तरह से घायल हुए दोनों में इतनी हिम्मत ही नहीं बची थी कि वह मोटरसाइकिल से अलग हो पाते। साथ ही उनकी बाइक में आग लग गई थी। इसके बाद कार सवार दोनों को बचाने के बजाय मौके से भाग गया।
उसने दोनों को किसी तरह आग से अलग किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना गोराया के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह और जांच अधिकारी हरभजन सिंह गिल देर रात मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से आरोपी की कार और बाइक का बचा हुआ ढांचा अपने कब्जे में ले लिया है।
दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान करने के लिए फोटो सर्कुलेट कर दिए हैं और अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।