BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कपूरथला के अधीन आते सुल्तानपुर लोदी में गुरुद्वारा साहिब में जहाँ लोग रोज़ाना माथा टेकने जा रहे तो वही कपूरथला के गाँव में खेतों में तीन बम बरामद हुए।
पंजाब के हल्के के अधीन आते गांव रायपुर पीर बख्श में खेतों के बीच से तीन संदिग्ध बम मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। अभी यह पता नही चल पाया है कि बंब जिंदा है या कैसे क्योंकि सभी अधिकारी इस बारे में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।