अमृतसर की सब इंस्पेक्टर संदीप कौर के बाद अब जालंधर की संदीप कौर ने किया माहौल ख़राब

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

अमृतसर में महिला सब इंस्पेक्टर संदीप कौर के ग़लत कारनामों के बाद अब जालंधर में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर संदीप कौर ने जालंधर में ख़ाकी वर्दी का दुरुपयोग किया है। बीती शाम जालंधर के पत्रकार हरीश शर्मा की पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में स्थानीय पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने थाना एक की सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि थाना एक के एसएचओ राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन पेमा के प्रधान सुरेन्द्र पाल की अगुवाई में शुक्रवार मकसूदां चौक पर प्रदर्शन किया गया था और कार्रवाई की मांग की गई थी। चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने वालों को कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नर की तरफ से एसीपी हर्रसिमरत छेतरा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच में सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को दोषी पाया जिसके बाद मौके पर ही उसको लाइन हाजिर कर दिया गया।

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रधान सुरेंद्र पाल ने बताया की हरीश शर्मा की पत्नी कार में तौक से निकल रही थी चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप कौर ना केवल उनके साथ बदतमीजी की बल्कि मामला दर्ज करने की धमकी दी । जिसके बाद मामला एसएचओ राजेश कुमार के ध्यान में लाया गया तो उल्टा उसकी तरफ से भी सब इंस्पेक्टर की तरफदारी कर मीडिया के प्रति अपशब्दों और धमकी दी गई ।जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और तमाम पत्रकारों ने मकसूदा चौराहे पर जाम लगा दिया इस दौरान डीजीपी शंकर गुप्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पत्रकारों के रोष को देखते हुए तत्काल पुलिस में आ गई और सब इंस्पेक्टर संदीप कौर को लाइन हाजिर कर दिया गया वही आश्वासन दिया गया कि एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनय पाल जैद, नरेश भारद्वाज ,पवन डुपर ,राजेश कपिल अमृतपाल सिंह जंगी, मोनू सभ्रवाल, नोनू शर्मा,राजेश शर्मा,  रवि गिल ,सोमा हंस रोजाना भास्कर से सुनीता ,रिंपी , टीवी से पूजा व नेहा, विनोद बिंटा, सुरिंदर छिंद, सुनील चावला, रमेश नैय्यर,अभिनंदन भारती, स्वदेश नन्चाहल, विष्णु, विनोद बिंटा, रमेश गाबा टीटी, उमेश बत्रा समेत कई पत्रकार व फ़ोटोग्राफ़र मोजूद थे। वहीं पेमा की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है जो जल्द ही एसएचओ पर कार्यवाही के लिए कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मिलेगी और कार्यवाही की मांग की जायेगी।