5 लाख में कैनेडा भेजने वाले जालंधर के एजेंट आफ़िस बंद कर फ़रार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

5 लाख लेकर कैनेडा का वर्कपरमिट दिलवाने का झाँसा देने वाले जालंधर के ट्रैवेल एजेंट आफ़िस बंद करके फ़रार

हो गए है,जिनके आफ़िस में ठगी के शिकार लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया,मामला बस स्टैंड चौकी की पुलिस के ध्यान में आने के बाद पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करवाई है। हालाँकि अभी ठगी के दो ही शिकार लोग सामने आए हैं पर संभावना है कि ओर भी ऐसे लोग जो इन ट्रैवेल एजेंटों के शिकार हुए है वो सामने आएँगे। मामला बस स्टैंड के नज़दीक FAST track कंसलटेंट का है ठगी के शिकार लोगों को पता चला कि इनके पास तो लाईसेंस भी नहीं था पर वो आफ़िस खोलकर ठगी के धंधे को अंजाम दे रहे थे। पीड़ितों ने बताया कि आफ़िस में मनीष घई,रमन ओर अमित नाम के युवक मौजूद थे जिनके साथ एक महिला पूजा भी थी जिन्होंने उन्हें झाँसे में लेकर ठगी की। इन्साफ़ की तस्वीरें भी पीड़ितों के द्वारा जारी की गई है जो जल्द ही लोगों के सामने लाई जाएगी।