आस्ट्रेलिया ने इन पंजाबी युवकों के वीजे किएं रद्द-कारण हैरान करने वाला-बच्चों की बड़ी मुश्किलें

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

 विदेश जाने के चाहवान पंजाबी स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है। कनाडा व भारत के बीच तनाव के कारण संबंध बिगड़ने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी पंजाबी विद्यार्थियों पर सख्ती कर दी है। खबर सामने आई है कि 50% पंजाबी स्टूडेंट्स का वीजा रिफ्यूज हो रहा है। खासकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को न के बराबर वीजा मिल रहे हैं। यहां तक की पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ने ऑफर लेटर तक देना बंद कर दिया है।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाले विद्यार्थियों को जी.टी.ई. क्लीयर करना पड़ता है। इसमें एस.ओ.पी. (स्टेटमेंट ऑफ पटपस), फाइनांस डाक्यूमेंट, मौखिक इंटरव्यू शामिल हैं और तीनों को क्लीयर करना जरूरी होता है। वहीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को पहले चरण में ही झटका मिल रहा है। भले ही विद्यार्थियों के 90% नंबर हों पर उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफर लेटर ही नहीं दे रही। आपको बता दें कि गत वर्ष 30 हजार के करीब ऑस्ट्रेलिया जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या थी पर इस वर्ष यह आंकड़ा 7 हजार को भी पार नहीं कर पाया।