BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट में गंदे पानी की समस्या से झूज रहे लोगों के पक्ष में वेस्ट के पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने इलाक़े के कांग्रेसी पार्षदों के साथ नगर निगम का दौरा किया।
नगर निगम की ढिली कार्यप्रणाली को लेकर जालंधर वेस्ट के पुर्व विधायक सुशील रिंकू इलाका पार्षदों के साथ निगम अफसरों को मिलने निगम दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीने वाले पानी, सीवरेज व कूड़े की समस्याओं को लेकर नगर निगम की ढिली कार्यप्रणाली से लोग आज ग्रस्त है जबकि निगम अधिकारी लोगों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इसलिए आज हम नगर निगम कमिश्नर को मिलने उनके दफ्तर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि बस्ती बावा खेल, गोतम नगर, बस्ती पीर दाद,बस्ती दानिशमंदां, भार्गव नगर, अवतार नगर में सिवरेज का गन्दा पानी पीने वाले पानी में मिक्स होकर आ रहा है, जिससे इलाका निवासियों को की तरह की बिमारियों से जूझना पड़ रहा है। परंतु निगम अधिकारी इसको हल करने के लिए कोई उचित उपाय नहीं कर रहे, जिसको लेकर आज इन सभी वार्डों के पार्षदों के साथ हम ज्वाइंट कमिश्नर मैडम शिखा भगत से मिले तथा उनको सारी स्थिति से अवगत करवाया गया है साथ उनको इस समस्या को जल्द हल करने के लिए अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा। सुशील रिंकू ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं होता तो वह इलाका पार्षदों तथा इलाका निवासियों के साथ नगर निगम का घेराव भी करना पड़ा तो वह इससे पिछले नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद बचन लाल,पार्षद तरसेम लखोत्रा, अश्वनी जंगराल ब्लॉक प्रधान वेस्ट 2 ,सोनू ढल्ल ब्लॉक प्रधान, वेस्ट 1,एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा,बलबीर चंद अंगुराल, शालु जरेवाल,लाभ चन्द,मुनीश,जल्ला प्रधान,अजय कुमार बब्बल,कलभूषण जस्सम भी मौजूद थे