BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
सेना में अग्निपथ के तहत केंद्र सरकार द्वारा चार साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट होने के विरोध में बीते दिन जिन लोगों ने विरोध में पीएपी चौक में धरना प्रदर्शन किया था उन्हीं लोगों पर जालंधर पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज की है। केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाने के बाद जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने मौक़े पर पहुँच प्रदर्शनकारियों का जहां हौंसला बढ़ाया था वही उनके समर्थन में रहने का ऐलान भी किया था जिसके बाद आज उन्हीं लोगों पर एफ़आइआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने नेशनल हाईवे बंद करने की एफ़आइआर दर्ज की है।