BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब के जालंधर में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब दो साल की जांच के बाद सामने आया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को उसकी पत्नी सोनिया किसी गैर मर्द के साथ संबंध में थी। इसी के चलते वह रोजाना थोड़ा थोड़ा कर हैप्पी की जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
पुलिस द्वारा भेजे गए विसरा (डिप फोरेंसिक) सैंपल की रिपोर्ट आई तो उसमें ये खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंदर सिंह निवासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। इसकी पुष्टि थाना जालंधर कैंट के एसएचओ हरभजन लाल ने की है। उन्होंने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक के पिता ने बहू पर जताया था ज़हर देने का शक-
कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी के पिता बलदेव सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसके बेटे हैप्पी की शादी करीब 17 साल पहले सोनिया के साथ हुई थी। उक्त शादी से दोनों को 4 बच्चे थे। बलदेव ने कहा- मेरे बेटे को बहु के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया था।
पत्नी के कमरे में मिला था फ़ोन,जिससे ब्वाय फ़्रैंड से करती थी चैट
जब सोनिया का कुछ नहीं पता चला तो परिवार ने अपने बेटे हैप्पी की कमरा चेक करना शुरू किया। जहां से सोनिया का मोबाइल परिवार को मिला। फोन चेक करने पर सोनिया को अपने मनजिंदर के साथ चैट और कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। फोन से कुछ प्रूफ ऐसे भी मिले, जिसमें दोनों हैप्पी की मारने की साजिश रच रहे थे।