CHICKEN वाले बुकीज ने लूट ली जालंधर की जनता:कई मामले दर्ज अब बनाई करोड़ों की प्राप्टी

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कई बार पुलिस के हाथ लग चुके जालंधर के बदनाम बुकीज के साथ पकड़े गए चिकन वाले बुकीज ने इन दिनों शहर में अपना जाल फैला लिया है। आई पी एल मैचों में करोड़ रूपए कमाकर पुलिस की आँखेो में धूल झोंकने वाले बुकीज ने अब काम का धंधा बदल लिया है। चिकन की आड़ में बुकीज ने अब आन लाईन अकाउंट बाँटने शुरू किए है। ये बुकीज कोई नया चेहरा नहीं बल्कि कई बार पुलिस के हाथ लग चुका है। इसी बुकीज से परेशान होकर पहले एक  व्यक्ति ने सुसाईड भी कर ली थी। अगर समय रहते इसके ख़िलाफ़ पुलिस ने कार्रवाई ना की तो कई ओर भी इसी बुकीज से परेशान होकर सुसाईड कर सकते है।  स नाम का ये सरदार बुकीज जो कि टोपी पहनकर काम धंधा चला रहा है ओर चिकन का काम साईड बिज़नेस बनाकर चलाता है जबकि उसकी असल सच्चाई ये है कि वो क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के लिए आनलाईन अकाउंट दे रहा है। कभी इनौवा गाड़ी में घूमने वाला ये बुकीज अपने बच्चों को विदेश भेजने के बाद अब आलटो गाड़ी में घूम रहा है जो कि माडल टाउन डेयरियो के पास ही चिकन की दुकान चलाकर पुलिस प्रशासन की आँखों में धूल झोंक रहा है। ग्राहकों को क्रिकेट मैचों की लत लगाकर खुद करोड़पति बन इस बुकीज ने कइयों के घर बार बिकवा दिए है। जिसके ख़िलाफ़ एक ग्राहक जो मोटी रक़म हार चुका है वो सोमवार शिकायत देने की तैयारी में है।