BURNING NEWS RAJESH SHARMA
कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ व जालंधर के एसीपी रिटायर्ड विमल कांत को नशे की खेप के आरोप में व पंजाब में चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ़्तार करने के बाद कई नाम सामने आ गए है। एसटीएफ की टीम ने जालंधर के दो चार्टड अकांउटेंटो (CA) को भी पर्चे में नामज़द कर दिया है जो जीता मोड़ व एसीपी विमलकांत के साथ मिलकर उनके नशे की काली कमाई को सफ़ेद करने में मदद करते थे। दोनों चार्टड अकाउंटेंट फ़रार है। जालंधर के 206 लाजपत नगर में रहने वाले CA दिनेश सरना, मनोज सरना को पुलिस ने पर्चे में जैसे ही नामज़द किया वो दोनों ही फ़रार हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। हालाँकि सीए एसोसिएशन ने दावा किया है कि दिनेश सरना सीए नहीं है वो वकील हैं पर पुलिस एफ़आइआर में दिनेश सरना को सीए बताया गया है।
एसटीएफ की टीम ने रिटायर्ड एसीपी जीता मोड़ व पुलिस के थानेदार मनीष जो कि गाँव उगी में रहता था को गिरफ़्तार कर लिया है। जिनका रिमांड लेकर पूछताछ की तो पता चला कि शहर के पुलिस अधिकारी,सीए व राजनेता भी जो चिट्टे या आईस के नशे के शौक़ीन थे वो इस मामले में संलिप्त थे। जालंधर के राजनीतिक लोगों के तार भी जीता मोड़ के साथ जुड़े हुए हैं जिनके बारे में पुलिस की टीमें जाँच कर रही है जो जल्द ही चुनावों में राजनीतिक लोग भी पुलिस की हिरासत में आ सकते है।