BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर के नकोदर रोड स्थित राजिंदरा फर्नीचर के मालिकों (मां-बाप व बहन-बहनोई शामिल) पर चंडीगढ़ पुलिस ने क्रिमिनल केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुबेर पाहवा को हिरासत में भी ले लिया जो अब रिमांड पर है।
रिमांड के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पूछताछ की गई जिस में उसमें पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाई थी। आरोप है कि कुबेर ने अपनी पत्नी जन्नत (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म करते समय अश्लील वीडियो बनाई थी और बाद में अपने जीजा शोबित अरोड़ा जोकि नवांशहर के ” ए प्लस मसाला ” कंपनी का मालिक है, के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था। ऐसा नहीं करने की सूरत में इंटरनैट पर वीडियो को अपलोड करने की धमकी दी थी।
इसके अलावा फरार अन्य आरोपियों का सुराग लगाने तथा करीब 2.5 करोड़ की कीमत का दहेज का सामान बरामद करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस हाथ पांव मार रही है। पीड़ित पक्ष के वकील मलकियत सिंह जंडियाला ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
इस दौरान माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी का वह मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है जिसमे उसने पत्नी की अश्लील वीडियो बनाई। इतना ही नहीं उसने अप्राकृतिक सैक्स का भी उसे शिकार बनाया था, इसी दौरान उसने पत्नी की अश्लील वीडियो तथा फुटेज बनाई थी।
आरोप है कि कुबेर पाहवा ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाया था कि वह उसके जीजा शोबित अरोड़ा के साथ शारीरिक संबंध बनाए, अन्यथा वह उसकी वीडियो व फुटेज सार्वजनिक कर देगा। वहीं आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात के समय वह जालंधर के किस क्षेत्र में थे।
इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की तरफ से दूल्हे परिवार को इस हाईप्रोफाइल शादी के दौरान सोने व हीरे के जेवर, अन्य कीमती सामान की भी मांग की गई थी। वही मुख्य आरोपी कुबेर पाहवा से उनके पारिवारिक सदस्यों का सुराग लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
वहीं जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर सतीश कुमार की मानें तो नवांशहर निवासी शोबित अरोड़ा तथा उसकी पत्नी दिशा अरोड़ा भी घरों व अपने दफ्तरों में ताले जड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापामारी कर रही है।
उधर मॉडल टाऊन जालंधर स्थित घर पर भी ताले लटक रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापामारी कर रही है। इससे पहले चंडीगढ़ महिला थाना को दी गई शिकायत में चंडीगढ़ निवासी जन्नत ने बताया कि उसकी शादी 10 नवंबर, 2019 को जालंधर के मशहूर कारोबारी राजिंदरा फर्नीचर के मालिक राजिंदर पाहवा के बेटे कुबेर पाहवा के साथ जालंधर के हवेली हैरीटेज में हुई थी।
इस दौरान लड़की परिवार की तरफ से साढ़े 12 लाख की रिंग डाली गई थी मगर कुछ देर बाद ही रिंग गुम जाने का बहाना बना दिया। इसके बाद लड़की परिवार की तरफ से नई रिंग बनवाई गई जिसकी कीमत साढ़े छह लाख थी। इसके अलावा लड़की परिवार पर दबाव बनाया गया कि दुल्हन को जो शादी का जोड़ा डाला जाना है वह “सभ्यासाची” ब्रांड का हो जिसकी कीमत 14 से 15 लाख है।
आरोप है कि शादी के दौरान मर्सिडीज कार सहित कुल अढ़ाई करोड़ की कीमत का दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद लड़के वाले लोग उस पर दबाव बनाने लगे कि मायके परिवार से कैश और सोने के जेवर लेकर आए क्योंकि शादी में उसके मायके परिवार की तरफ से जो जेवर डाले गए है वे कम हैं।
इसके अलावा मर्सिडीज कार की मांग की गई। इसी बात को लेकर जब दुल्हन ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता का यह भी आरोप है कि सितंबर 2020 को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद से ही वह अपने मायके परिवार के साथ चंडीगढ़ में रह रही थी।
इसी बीच कुछ दिन पहले पति ने फोन कर जालंधर के न्यू जवाहर नगर में स्थित अपने दोस्त के घर राजीनामे के लिए बुलवाया। इसी दौरान पति उसे धोखे से कमरे में ले गया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया।
यह भी आरोप है कि पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ अप्राकृतिक सैक्स करते हुए अपनी हवस मिटाई, पति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और दबाव बनाया कि उसके जीजा शोबित अरोड़ा के साथ संबंध बनाए नहीं तो उसकी वीडियो इंटरनैट पर डाल दी जाएगी जिसके बाद वह अपने मायके परिवार के पास गई और सारी कहानी बताई।
वहीं पीड़िता मन्नत ने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर चंडीगढ़ के सैक्टर 17 के महिला थाने में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मैडीकल करवाया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि भी हो गई। ऐसे में आरोपी कुबेर पाहवा, पिता राजिंदर पाहवा, मां रीटा पाहवा, बहन दिशा अरोड़ा तथा जीजा शोबित अरोड़ा के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 18 दिनांक 29/01/2022 अपराध धारा 354, 406, 498 ए, 376 बी, 377, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।