BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
RTO के नए बने क़ानून के कारण जालंधर कार डीलर एसोसिएशन का रोज़गार छिनता हुआ नज़र आ रहा है। जिस कारण कार डीलरो का काम चौपट होता नज़र आ रहा है। जिससे परेशान होकर जालंधर कार डीलर एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया। जालंधर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मुकेश सेठी ने बताया कि पुरानी कारें ख़रीदने ओर बेचने के बाद आर.सी ट्रांसफ़र होकर कार बेचने वाले के घर ही चली जाती है। जिस कारण ख़रीदार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुकेश सेठी ने पंजाब सरकार से माँग की कि आर टी ओ के द्वारा बनाई इस नीति को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। ताकि कार डीलर एसोसिएशन को आने वाली परेशानी से राहत मिल सके।