ROYAL PALACE में कांग्रेस की मीटिंग,भाजपा का ये चेहरा विधायक रिंकू ने करवाया पार्टी में शामिल

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर वेस्ट माडल हाउस रायल पैलेस हुई कांग्रेस की मीटिंग में आज विधायक सुशील रिंकू ने भाजपा को झटका देकर सीनियर नेता को कांग्रेस में शामिल करवाया है। विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट में भाजपा प्रत्याशी मोहिंदर भगत को तगड़ा झटका लगा। भाजपा के जिला कार्यकारिणी मैंबर और तीन बार मंडल प्रधान रह चुके मदन लाल ने भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। मदन लाल को रायल पैलेस में आयोजित समारोह में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सुशील कुमार रिंकू ने मीटिंग के दौरान कांग्रेस में शामिल कराया। रिंकू ने कहा कि मदन लाल के आने से उन्हें मजबूती मिलेगी।
विधायक रिंकू ने कहा कि मदन लाल भाजपा के तीन बार मंडल प्रधान रह चुके हैं और अब जिला कार्यकारिणी में मैंबर के तौर पर सेवा दे रहे थे। इसके अलावा वह वार्ड-34 से 2017 में चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी भार्गव कैंप इलाके में अच्छी पकड़ है। जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मदन लाल व उनके भाई प्रीतम लाल जी को कांग्रेस में बनता सम्मान दिया जाएगा। मदन लाल ने भी विधायक सुशील रिंकू के हक में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह हलके में हो रहे विकास कामों को लेकर विधायक सुशील कुमार रिंकू से बहुत प्रभावित थे। वह पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कामों से भी प्रभावित हैं। उन्होंने तीन महीने में बहुत अच्छा काम किया है। कहा कि कबीर मंदिर लंबे समय से कबीर समाज की मांग थी। लेकिन विधायक सुशील रिंकू ने इस मांग को पूरा कराया। कबीर मंदिर को बनवाने के लिए ग्रांट दिलाई और नया कम्युनिटी हाल बनाया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद बचन लाल, पार्षद तरसेम लखोतरा, पार्षद ओंकार टीका, यशपाल मंडले, वरिंदर काली, मोंटू सिंह,अवतार विरदी,दीपू, विनोद रॉक्से,मना, सोनू, अजय बबल, विक्की,काला,राहुल, बाबू बनवारी लाल, रविंद्र, आशु और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।