BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में ठगी की शिकायतों के बाद कई मामलों में चर्चा में आए Aryans Academy का लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद अब PMG नाम से इमिगरेशन कंपनी चलाने वाले ट्रैवेल एजेंसी का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य के ट्रैवल Trade के प्रति बढ़ी शिकायतों के मद्देनजर जारी पंजाब सरकार के सख्ती के आदेश का पालन होता दिखाई देने लगा है। जिला प्रशासन के आदेश पर सिटी पुलिस के हरकत में आने के साथ साथ खुद जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सख्ती बरतता दिखने लगा है।
जानकारी मिली है कि ADC जनरल मेजर अमित सरीन ने बेलगाम ARYANS ACEDMY पर कार्रवाई के बाद अब अवैध ऑफिस और बिना अनुमति विदेशी वर्क परमिट का अवैध कारोबार करने के आरोप में PMG ACEDMY का Licence अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ADC ने यह संज्ञान एक समाचार के आधार पर लिया जिसमें PMG ACEDMY विदेशी वर्क परमिट का कारोबार कर रही थी लेकिन उसके पास सिर्फ पंजाब सरकार से consultant केटेगरी का काम करने का अधिकार था।
संपर्क करने पर ADC मेजर अमित सरीन ने बताया कि एक खबर के आधार पर जांच करने पर यह भी पाया गया कि licence धारक हरबीर सिंह मदान पेशे से डॉक्टर है और यह तयशुदा स्थान की बजाय बस स्टैंड के पास अवैध ऑफिस खोलकर अवैध कारोबार करके licence का misuse कर रहा था।
श्री सरीन ने बताया कि अब आरोपी licence धारक को अगली जांच के लिए तलब किया है। अगर वो अपने कारोबार को लेकर उठे इस मामले से जुड़ी जांच में संतोषजनक उत्तर न दे पाया तो उसका licence cancel कर दिया जाएगा।
उधर, दूसरी तरफ आरोपी licence धारक Dr. Harbir singh madan से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन Coverage से बाहर था लेकिन पहले दिए ब्यान में वो खुद को बेकसूर बता चुके हैं।
हालांकि work permit का काम करने के लिए जरूरी केंद्र सरकार का licence वो आज तक नहीं दिखा पाए और जो Permission दिखाई वो IBM tour and travel के नाम पर जारी थी। अतः ADC ने यह एक्शन लिया। अब देखना शेष होगा कि अगला नंबर किस एजेंट का लगता है।