BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में बीते दिन पकड़े गए बुकीज क्राकरी ओर विशू से जहां 1000 रूपए की राशि ओर 15 मोबाइल बरामद हुए थे वहीं उसके पकड़े जाने के बाद सम्पर्क रहने वाले जालंधर के तीन बुकीज अंडरग्राउंड हो गए है। बुकीज के पकड़े जाने के बाद उनके पास से बरामद मोबाईल नंबरों ओर उनके पर्सनल मोबाइल नंबरों की काल डिटेल निकलवाई जा रही है। इन सबके सट्टेबाज़ी के लिए इस्तेमाल नंबरों को पारदर्शित भी किया जाएगा। जालंधर पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इन बुकीज को जाँच में शामिल करके पूछताछ की जाएगी। जो देषी पाया गया उसको नामज़द किया जाएगा।
जान जानी जनाजन ने उजाड़े कई घर:
जालंधर सेंट्रल टाउन का मशहूर बुकीज जो कभी रेलवे स्टेशन पर लाटरी की दुकान का करिंदा था मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गया है। जो पुलिस अधिकारियों से अपनी जाँच रुकवाने का दबाव बना रहा है। बता दें कि ये वो बुकीज है जो पहले भी क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगवाते पकड़ा गया था फिर बाद में एक बढ़े होटल में जुआ खेलते। पर उसके बाद इस बुकीज ने ऐसी सेटिंग की दोबारा कभी जालंधर पुलिस उस तक पहुँचने में कई बार सोचती थी। इन दिनों जालंधर के कई इलाक़ों में इसकी बेमानी प्रापटी ओर दिल्ली गुड़गाँव तक सट्टे का नेटवर्क है।
बल्ली गुरदासपुरिया:
ये बुकीज को तो सारा पंजाब जानता है। कभी छोटे छोटे ग्राहक देकर बुकियो को अपना धंधा चमकाने वाले ओर कमिश्न पर काम करने वाले इस बुकीज ने अपना साम्राज्य बना लिया है। रोज़ाना करोड़ों की मैचों पर सट्टेबाज़ी करवाने वाले बुकीज का नाम क्राकरी ओर विशू की पकड़ी बुक में उछला है। जो बल्ली गुरदासपुरिया ने अब अपना नंबर कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।
नरेश क़ुल्फ़ी: नरेश क़ुल्फ़ी के नाम से मशहूर क़ुल्फ़ियों के व्यापारी का नाम सामने आने पर क़ुल्फ़ी ने भी फ़ोन बंद करके अंडरग्राउंड होना उचित समझां। क़ुल्फ़ियों में गुज़ारा नहीं हुआ तो उसने क्रिकेट मैचों में सट्टा लगवा कई घरों को उजाड़ अपना घर बसा लिया। क्राकरी ओर विशू कभी मामूली करिंदे पर अब ये भी आलीशान घरों में रहते है,पर पुलिस को इनकी जेब से रेड के दौरान मिले मात्र 1000 रूपए?