जालंधर में कांग्रेसी विधायक के आफिस में चली गोली

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में कांग्रेसी विधायक के आफिस में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे पर गोली चला दी। गोली चलने से वहाँ बैठे लोग सहम कर मौक़े से फ़रार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर में कांग्रेसी के पूर्व मंत्री ओर विधायक बावा हैनरी के पिता अवतार हैनरी के आफिस में दो पक्षों का राजीनामा चल रहा था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर मामूली कहा सुनी में गोली चला दीं । पुलिस मौक़े पर पहुँच जाँच में लग गई है।