BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
हिमाचल में घूमने गए लोगों पर तेज बारिश में पहाड़ टूटकर नीचे गिर गए। जिसके बाद हिमाचल में घूमने गए 9 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई।
किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बटसेरी के पहाड़ी से पत्थर टूट कर नीचे गिरे हैं. चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आए हैं. इस दुर्घटना में पर्यटकों से भरी गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी सांगला रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव कार्य चला रही हैं. आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश घूमने आए थे. भूस्खलन होने से बास्पा नदी पर बना पुल टूट गया है जिससे गांव का संपर्क शेष देश और दुनिया से कट गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ से भूस्खलन सहित भारी पत्थर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.