BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में स्कूलों को पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया है। जो कि 31 मार्च तक सभी स्कूल कालेज पूर्ण बंद होंगे वहीं शादी समारोह अंतिम संस्कार में भी अब लिम्टेड लोग ही जा पाएगें।
पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन
पढ़े आदेश की कुछ प्रमुख बातें
👉पंजाब के 11 जिले जहां पर कोरोना ज्यादा है, उन जिलों में सोशल गैदरिंग तय कर दी गई है।
👉सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत लोग ही जा सकेंगे इसके साथ ही मॉल में एक ही समय में 100 से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
👉अगले सप्ताह से हर शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक कोविड के कारण जान गंवाने वालों की याद में एक घंटे मौन रखा जाएगा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।
👉अंतिम संस्कार, भोग, या विवाह शादी में 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नही हो पाएंगे।
👉सभी जिलों में माईक्रोकंटेनमेंट ज़ोन दोबारा से लागू किए जाएंगे।
👉लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, अमृत्सर इत्यादि जिन जिलों में ज्यादा कोरोना है वहां पर सरकारी डिलिंग भी सीमित की जाएगी।
👉सभीी हस्पतालों में कोविड बैड मुहैया करवाने के आदेश दिए गए है।
👉मास्क ना पहनने वालों का किया जाएगा कोरोना टेस्ट