पंजाब में कांग्रेस के जालंधर सहित 7 सांसदों की टिकट फ़ाइनल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

कांग्रेस अपनी अगली सूची में पंजाब के 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के लिए तैयार है। बीती शाम दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तीन सिटिंग सांसदों की टिकट रिपीट करने पर फैसला लिया गया,

जिसे शनिवार कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) के सामने रखा जा रखा गया। बैठक से निकले प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कल दोपहर को पंजाब कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी।
CEC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, मधुसूदन मिस्त्री, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा आदि मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार तीन सांसदों की टिकट पर सहमति बन चुकी है। जबकि एक सांसद की सीट को बदलने के लिए हाईकमान से हां का इंतजार है। वहीं पटियाला, संगरूर और जालंधर की सीटों पर सहमति बन गई है।

इन सांसदों को मिलेगी टिकट ✍️

पटियाला व लुधियाना के सांसदों के पार्टी छोड़ने के बाद पंजाब में अभी कांग्रेस के पास 5 विधायक हैं। जिनमें एक अमृतसर से गुरजीत औजला, खडूर साहिब से जसबीर डिंपा, फरीदकोट से मुहम्मद सादिक, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी हैं।

जालंधर में विवाद के बाद भी बनी सहमति
जालंधर की सीट पर कुछ समय से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एक्टिव हैं। वे लगातार वहां धार्मिक कार्यक्रमों में भी पहुंच रहे हैं और संस्थाओं से बातचीत भी कर रहे हैं। जिससे पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी का परिवार नाराज चल रहा है। इस विवाद के बीच भी कांग्रेस ने इस सीट पर निर्णय ले लिया है। अनुमान है कि अगली कांग्रेस की लिस्ट में यहां से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार कल तक चन्नी के जालंधर से उम्मीदवार ऐलान होने की घोषणा अधिकारिक तौर पर कर दी जाएगी।