BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
बीते दिन साईं दास स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में ही बंद कमरे में रात के समय महिला सहित घुसे स्कूल प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ प्रशासन ने गाज गिरा दी है। जालंधर प्रशासन ने शिक्षा जैसे उच्च विभाग को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं उनकी जगह राकेश शर्मा को स्कूल का प्रिंसिपल लगाया गया है। स्कूल की चाबियाँ खुद के पास रखने वाले शिक्षा मंदिर को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल की खुद की भी बेटियाँ है। पत्नी भी निजी शिक्षा संसथान में ऊँचे पद पर तैनात है।
थाना 2 के प्रभार रघुवीर सिंह ने कहा कि उन्हे सूचना मिली थी कि प्रिंसीपल नरेश शर्मा अपने दफ्तर में किसी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा है मगर जब मौके पर पहुंचे तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया। हालाँकि दोनों को बंद कमरे से पुलिस ने क़ाबू किया। रात के समय स्कूल के बंद कमरे में प्रिंसिपल क्या कर रहा था इसका जवाब भी विभाग को नहीं दे पाया।
यह खबर शहर में आग की तरह फैली थी कि साईं दास स्कूल का प्रिंसीपल अपने ही दफ्तर में रंगरलियां मना रहा था जिसके बाद इस स्कूल से पढ़े छात्रों सहित परिजनों को भी नामौशी का सामना करना पड़ा था। इसी स्कूल से पढ़ कर कई छात्र कई बड़े पदों पर पहुंचे हैं। स्कूल की साख बचाने के लिए मैनेजमैंट ने यह कदम उठाया है।