BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर के आदमपुर के अधीन आते गांव में यूको बैंक में हुई बैंक डकैती को ट्रेस करने में जहां जालंधर पुलिस हाथ मलती रही वहीं होशियारपुर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ कर हवालात में भी डाल दिया। होशियारपुर के एस एस एस पी नवजोत सिंह माहल ने जहा डकैतों को गिरफ़्तार किया है वही उनके पास से लूट में इस्तेमाल हथियार ओर वाहन बरामद कर लिए है।
जानकारी के अनुसार जालंधर के आदमपुर के अधीन आते डरौली गांव में यूको बैंक में चार लुटेरों ने बैंक में घुसकर 6 लाख पचास हज़ार लूट लिए थे वही बैंक के सिक्योरिटी गार्ड सुरेंद्र सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जो मामले ने जालंधर पुलिस को हिला कर रख दिया था वही जालंधर पुलिस की नालायकी भी सामने लाई थी हालांकि जालंधर पुलिस ने बैंक डकैती में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था पर बाक़ियों को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल थी की वही इसी बीच जालंधर से ट्रांसफर होकर होशियारपुर में बतौर सेवाएं निभा रहे एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह महाल ने बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर दिया एसपी सिंह ने इस केस में बैंक डकैती को अंजाम देने वाले तीन युवकों को अवतार कर दिया है जिनकी पहचान सुखविंदर सिंह सुखा निवासी हरियाणा जिला होशियारपुर सुनील दत्त निवासी गांव की हाल जिला होशियारपुर बलविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी प्रेम नगर होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से तीन पिस्तौल एक दौनाली व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जालंधर में यूको बैंक में लूट की वारदात करने के बाद आरोपियों ने गुरदासपुर में एक बैंक में लूट करने की योजना बनाई थी जो लूट की योजना सफल होने से पहले ही पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एसपी रविंद्र पाल संधू के आदेशों पर थाना मॉडल टाउन होशियारपुर की पुलिस ने बाक़ी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।