BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में लगातार पत्रकारिता का गिर रहे स्तर को ऊँचा उठाने के लिए नई संस्था का गठन किया गया है। यूनाईटेड मीडिया क्लब मीडिया के नाम से रखी संस्था के प्रधान दैनिक जागरण के सीनियर कराईम रिपोर्टर सुकरांत सफ़री को चुना गया है। जिसमें जालंधर के वरिष्ट पत्रकार भी संस्था में जोड़े गए है।
मीडिया के जरिए पत्रकारिता के क्षेत्र में घुसपैठ कर ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वालों के कारण पत्रकारों की छवि खराब होने लगी थी। इसी कारण वरिष्ठ पत्रकारों और फील्ड में काम करने वाले फोटोग्राफर, कैमरामैन व वेब पोर्टल्स के पत्रकारों द्वारा आज एक नई संस्था का गठन किया गया।
जालंधर के एक होटल में रखे गए एक आयोजन में यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर (UMCJ) के नाम से एक संस्था का गठन किया गया। जिसमें अलग-अलग अखबारों, न्यूज़ चैनल और वेब पोर्टल के पत्रकारों ने भाग लिया। इस बैठक की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार सुनील रुद्रा ने संबोधित करते हुए की। जिसके बाद दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी ने अपने विचार पेश किए। इन सभी के विचार सुनने के बाद सीनियर क्राइम रिपोर्टर सुक्रांत सफरी को यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।