मॉडल हाउस के पूर्व पार्षद कांग्रेसी नेता मेजर सिंह पर मामला दर्ज

BURNING NEWS ✍️ RAJESH SHARMA 

जालंधर में कांग्रेस के नेता मेजर सिंह के खिलाफ थाना बारादरी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफमामला ठंडे बस्ते में डालते हुए मॉडल हाउस के पूर्व पार्षद मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। वहीं मेजर सिंह ने जो सिमरनजीत सिंह पर मामला दर्ज करवाया था उसमें सिमरनजीत सिंह जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज होते ही अपने घर चले गए थे पर जो मामला मेजर सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ है उसमें मेजर सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

सिमरनजीत सिंह का दावा है कि 323, 325, 34 के अधीन मेजर सिंह और उसके साथियों को नामजद कर लिया है। 

बता दें कि कांग्रेसी नेता एवं खादी बोर्ड पंजाब के डायरेक्टर मेजर सिंह व आरटीआई ऐक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह के बीच 16 दिसम्बर को जेडीए आफिस के बाहर विवाद हुआ था। मेजर सिंह ने सिमरनजीत सिंह पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे जबकि सिमरनजीत सिंह ने सभी आरोपों को नकारा था। उसके बाद मेजर सिंह ने माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाए थे कि सिमरनजीत सिंह और उनके पार्टनर ने आरटीआई डाल डाल कर लोगों से 400 करोड़ रुपए की उगाही की जबकि 270 इमारतों की शिकायतों को वापिस लिया और उसकी आड़ में पैसे भी इकट्ठे किए। मेजर सिंह का आरोप था कि इन लोगों के कारण सरकार के राजस्व को 2000 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। याचिका में इस सारे नैक्सस के पीछे पनसप के चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू का हाथ बताया था और आरोप लगाया था कि तेजिंदर सिंह बिट्टू सिमरनजीत सिंह और उसके पार्टनर को शटर देते हैं। हालांकि बाद में मेजर सिंह ने तेजिंदर सिंह बिट्टू पर लगाए आरोपों को लेकर यू-टर्न ले लिया था। और कहा था कि तेजिंदर सिंह बिट्टू का इन लोगों से कोई वास्ता नहीं है। इस याचिका में कई नामी अस्पतालों के नाम देकर सिमरजीत सिंह पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने कई नामी अस्पतालों की इमारतों के खिलाफ आरटीआई डाल कर कई करोड़ रुपए वसूले हैं। इसके इलावा मेजर सिंह ने सिमरनजीत सिंह के दोस्त पर 16 दिसम्बर को ही विवाद दौरान पिस्तौल तानने के भी आरोप लगाए थे। थाना नई बारादरी में सिमरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था लेकिन अब सिमरनजीत सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। सिमरनजीत सिंह ने इस मामले को लेकर ह्यूमन राइट्स पंजाब में भी शिकायत की थी। इसके बाद मेजर सिंह ने भी चीफ सेक्रेट्री पंजाब, डीजीपी पंजाब, लोकल बॉडी डिपार्टमेंट, चीफ एडमिनिस्टेटर पुड्ढा, एडीजीपी विजिलेंस व एडीजीपी सिक्योरिटी को सिमरजीत सिंह व उनके पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।