BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब सरकार के शनिवार ओर रविवार को दुकानों के लाक डाउन के फ़ैसले को कोई नही समझ पाया। सी एम पंजाब के द्वारा अपने हर फ़ैसले को बार-बार बदलने से लोगो में असमझन की सिथति के कारण ना तो दुकानों पर कोई ग्राहक आए ओर ना ही लोग घरों से बाहर निकल पाए। दुकानदार दुकानें खोल बैठे रहे पर ग्राहक पुलिस से डरके नही आए बाहर। दुकानदारों सारा दिन प्रशासन के एेसे असमंजस से भरे संदेश से परेशान हो गए। वही सराकर ने आम लोगो की दुकानें तो बंद करने के पाँच बजे बंद करने के आदेश दिए पर शराब के ठेके को 8 बजे तक रात को खोलने के आदेश दिए गए। जो कि सरकार अपनी कमाई का साधन चला रही है पर लोगो की रोज़ी रोटी बंद करने पर तुली है।