MLA रमन अरोड़ा के इलाके में घर से निकलने से भी डर रहे लोग

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

MLA रमन अरोड़ा जालंधर सेंट्रल जिस इलाके में रहते है वहा के लोग अब सहम के माहौल में अपनी ज़िंदगी जी रहे है, घरों से बच्चों बुजुर्गों

का निकलना भी हराम हो चुका है। जालंधर सेंट्रल के अधीन जहां रमन अरोड़ा खुद रहते हैं वहाँ आवारा कुत्तो ने अपनी दहशत मचा रखी है। जिस कारण अब कुत्तों ने रोज़ाना कईयों को नौचना शुरू कर दिया है। रोज़ लोगो के द्वारा इसकी शिकायत भी की जा रही है पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा अब तो हाल ये है कि लोग हाथ में डंडा लेकर या किसी को साथ लेकर गलियों से गुज़र रहे है।