कांग्रेस पार्टी को जालंधर में लगा झटका,सीनियर नेता ने छोड़ी चुनावों से ठीक पहले पार्टी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नगर निगम चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है, कांग्रेस के सीनियर नेता ने पार्टी छोड़ने का मन बनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया है जो अब पार्टी के सीनियर नेताओं के सम्पर्क में है। जिसके बाद पार्टी इस कदवार नेता को नगर निगम चुनावों में जहां टिकट देकर चुनाव लड़ाएगी ओर वही आम आदमीं पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को भी झटका लगा है। चर्चा है कि पूर्व मेयर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम जवाईन कर ली है। िजनके साथ उनकी पत्नी भी पार्टी छोड़ शामिल हो गई है।