दिल्ली से उड़े विमान में आई तकनीकी ख़राबी,रूस में करवाई एमेरजेंसी लैंडिग

BURNING NEWS✍️

दिल्ली से उड़े विमान की तकनीकी ख़राबी के कारण एमेरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है, एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण रूस में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया एक्स पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर डायवर्ट कर दिया गया है। विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेहमानों का ख्याल रखा जाए, जबकि हम आगे की कार्रवाई तय कर रहे हैं। एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है।