जालंधर के मशहूर ट्रैवल एजेंट के साथ हुई लाखों रुपए की ठगी, मामला दर्ज

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में मशहूर इमिगरेशन कंपनी OM VISA के साथ लाखों रूपों की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कंपनी मालिक साहिल भाटियां के बयानों पर आफिस में काम करने वाली लड़की ओर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ओम वीज़ा बस स्टैंड के मालिक साहिल भाटिया ने बताया कि उनकी कंपनी में सिमरनजीत कौर निवासी गुरदासपुर काम करती थी जो अब काम छोड़ चुकी है कि उनके पास विदेश जाने वाले कुछ लोग आए जिन्होंने बताया कि उनसे कालेज फ़ीस के नाम पर आफिस काम करने वाली लडकी सिमरनजीत ख़ुद पैसे ठगकर कंपनी से काम छोड़ गई, जिसके साथ एक युवक प्रिंस मसीह निवासी गाँव गाखल भी शामिल था। पुलिस ने साहिल भाटिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है।