जालंधर इम्प्रूवमेंट दफ़्तर में हुए घोटाले में ये लोग दोषी करार, रिटायर्ड जज ने सौंपी रिपोर्ट

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में कांग्रेस सरकार के राज में हुए इम्प्रूमेंट  में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में दो लोगों को दोषी करार दे दिया गया है, रिटायर्ड जज के द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद अजय मल्होत्रा सीनियर सहायक व जूनियर सहायक अनुज राय पर ठगी के आरोप साबित हो गए हैं जिनको जाँच में दोषी करार दे दिया गया है, ट्रस्ट में कई फ़ाइलें ग़ायब हो गई थी कई ज़मीनों पर लोगों के क़ब्ज़े है पर उसकी फ़ाइलों की जाँच की गई तो पता चला कि फ़ाइलें ग़ायब है जिसके बाद वो फ़ाइलें फिर से ट्रस्ट के आफिस में जादुई तरीक़े से आ गई, सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा ओर अनज राय की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है इनके साथ ओर कौन से कर्मचारी ठगी ओर घोटाले में मौजूद थे वो भी आने वाले दिनों में साफ़ हो जाएगा। फ़िलहाल इनके आरोप साबित होने के बाद जालंधर ट्रस्ट में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की परतें भी खुलेगी इस ठगी कांड में कई अन्य लोगों के नाम भी एफ़आइआर में थे पर वो फ़िलहाल ज़मानत पर हैं आशंका ये भी है कि आने वाले दिनों में एफ़आइआर में नामज़द आरोपियो पर भी दोष साबित होने की पूरी संभावना है, रिटायर्ड जज की इस रिपोर्ट के बाद अब बाक़ी नामज़द आरोपियों की मुसीबत भी बढ़ती नज़र आ रही है।