BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में पहली बार SGPC ने ऐसे मुद्दे पर बड़ा एक्शन लिया है जिसमें एक दुकानदार के द्वारा गुरुओं के नाम पर अपनी रेटिया सेकने के साथ गुरुओं के नाम पर बेअदबी की जा रही थी। हालाँकि जालंधर में सिक्खों के समुदाय की बनाई किसी भी कमेटी ने इस दुकान के खिलाफ एक्शन नहीं लिया ना ही कोई आवाज़ उठाई। पिछले लंबे समय से जालंधर में श्री गुरू राम दास के नाम पर स्वीट शाप खोलकर अपनी जेबें गर्म करने वाले दुकानदार के खिलाफ SGPC ने सख़्त एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि जालंधर के भगत सिंह चौक के पास स्थित गुरू राम दास स्वीट शाप के मालिक ने गुरूओं के नाम पर दुकान खोल खुद का व्यापार तो बढ़ाया पर गुरूओं के नाम का अनादर लगातार किया। जिसकी शिकायत श्री अकाल तख़्त साहिब के पास पहुँची तो वहाँ से आई सिक्ख जत्थे बंदियों ने श्री गुरू राम दास स्वीट शाप में काम करने वाले लड़कों से उनके द्वारा पहनी गुरूओं के नाम पर टी शर्ट उतरवा आपने क़ब्ज़े में ले ली ओर मिठाई के डिब्बे जिन पर गुरू राम दास जी का नाम प्रकाशित था था को भी क़ब्ज़े में मले लिया। जिसके बाद सिक्ख जत्थे बंदियों ने गुरू राम दास के नाम पर चलने वाली दुकान का नाम भी बदलने का कहा है जो दुकान के मालिक ने 20 तारीख़ का समय लिया है कि वो दुकान का नाम ओर की गई ग़लतियों को सुधारेंगे।