लोकसभा चुनावों में अपना बूथ तक हारने वाले माँग रहे MLA की टिकट

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

लोकसभा चुनावों में अपने बूथ तक हारने वाले चन्नी को जीत के नहीं बल्कि हार के क़रीब ला रहे थे पर वही नेतागण अब चन्नी से जालंधर में MLA की दावेदारी पेश करके टिकट माँग रहे है, इतना ही नहीं जालंधर में अगर भाजपा की बात की जाए वहाँ कोई भी नेता भाजपा से टिकट की माँग नहीं कर रहा क्योंकि सबको पता है कि टिकट के असल दावेदार कौन है, पर कांग्रेस में कांग्रेस नेता ही अपने साथियों की टांगें खींचने में लगे हुए है कई तो ऐसे टिकट की माँग कर रहे हैं जिनका राजनीति में दूर तक वास्ता नहीं है कई वो जो कभी पार्षद तक नहीं बने कई वो जो कभी पार्षद की टिकट के दावेदार नहीं थे वो भी कांग्रेस में टिकट लेने के लिए दावेदारी ठोक रहे है, कांग्रेस पार्टी में जालंधर वेस्ट में होने वाले चुनावों की बात की जाए जो दौड़ में सबसे आगे पूर्व डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर है जो अपने चुनावों के साथ-साथ चन्नी के चुनावों में भी उन्हें बढ़ी लीड दिलाने में कामयाब रहे है, पर कई ऐसे नेता थे जिनके आगे चन्नी का बड़ा चेहरा भी छोटा साबित हुआ। चन्नी को अपने बूथ तक हरवाने वाले आज टिकट के दावेदारी की दौड़ में आगे है जबकि पार्टी उन्हें दरकिनार करने की तैयारी में है।