BURNING NEWS ✍️RAJESH SHARMA
भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल में गंगा में सफ़ाई के दौरान ऐसी चीज मिली कि दूर दूर से लोगों का उसे देखने के लिए ताँता लग गया है। हर साल की तरह इस साल भी हरिद्वार की हरी की पौडी में दशहरे से लेकर दीपावली तक यहाँ सफ़ाई की जाती है जिसके साथ रिपेयर का काम भी चलता है। सफ़ाई के दौरान पानी का जल स्तर कम करने पर हरी की पौडी के नीचे रेलवे की लाइनें दिखाई दी। जिसको देखकर जब लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वीडियो वायरल होने के बाद लोग रेलवे लाइन देखने के लिए हरिद्वार पहुँचे। बताया जा रहा है कि सैंकड़ों साल पहले यहाँ रेलवे लाइनें गुजरती थी जो अंगेज़ों के राज की थी।