BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
NH1 स्थित Verka Milk plant के पीछे पनपी कालोनी में संचालित स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले 2 गर्ल और एक ब्वाय स्टूडेंट की स्कूल एंट्री BAN करने पर जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को SHOW CAUSE NOTICE जारी कर ज़वाब तलब किया है।
चार दिन पहले की घटना की जानकारी मिलने के बाद DEO एलिमेंटरी ने स्वामी मोहन दास स्कूल को नोटिस भेजकर बुधवार तक जवाब मांगा है। विभाग को मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली थी कि स्कूल प्रबंधन ने तीन मासूम बच्चों को किसी कारण वश शिक्षा देने से इंकार किया है।
जानकारी के मुताबिक एक अभिभावक मलकीत सिंह ने इस बाबत शिकायत पंजाब के शिक्षा मंत्री सहित डीजीपी पंजाब को भेजी थी। आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन जानबूझ कर उनसे जब्रदस्ती एनुअल चार्जिंस लेने या फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है जिसके चलते कई बार उन्हें पुलिस भी बिना कारण परेशान कर चुकी है और सरकारी नीति के विरुद्ध चार्ज लेने पर उनकी तरफ से विरोध दर्ज कराया गया था।
छात्रों के गार्डियन मलकीयत सिंह ने कहा कि कारोना महामारी के दौरान एनुअल फीस पैंडिंग थी जिसे माफ करने के लिए कई बार स्कूल प्रशासन को पत्र लिखा गया था। इसी बात को मुद्दा बनाते हुए स्कूल प्रशासन 3 छात्रों को स्कूल में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी जरनैल सिंह को भी की गई मगर उन्होने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की उल्टा बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाने की बात कही। निराश होकर शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत शिक्षा मंत्री को भेजी और इंसाफ की गुहार लगाई । फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई पक्ष नहीं मिला है।