मनसा देवी मंदिर में जीन्स ओर आपत्तिजनक कपड़ों पर लगी पाबंदी

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

मनसा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब उन लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकेगा जो जीन्स पहनते है। मनसा देवी माता पंचकूला में अब जीन्स निकर व आपत्तिजनक कपड़े पहनकर आने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। प्रशासन ने आदेश जारी किए है कि कोई भी जीन्स निकर पहन माँ के भवन नहीं आएगा। ये आदेश श्रद्धालुओं की लगातार आ रही शिकायतों को देखने के बाद लिया गया है।

मनी माजरा के गोपाल सिंह ने बनवाया था मन्दिर का निर्माण: 

मनी माजरा के रहने वाले गोपाल सिंह नामक सिक्ख ने माँ का पंचकूला में स्थित मंदिर का निर्माण अपनी देख-रेख में 1815 में करवाया था। जिनकी मनोकामना पूरी होने के बाद उन्होंने मा का मंदिर बनवाया था।