BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
इलाके में विकास ना के बराबर टूटी सड़कों ओर हर समय घर के बाहर ब्रीफ़केड लगाकर किसी को घर में घुसने देने
वाले जालंधर कैंट के विधायक परगट के लिए इन चुनावों को जीत पाना ना के बराबर ही है। टीचरों की सुनवाई ना करना ओर पुलिस से रोज़ाना टीचरों की बुरी तरह पिटाई करवाना परगट सिंह को इन चुनावों में भारी पड़ेगा। जालंधर में विकास की तरफ़ ध्यान ना देना सड़कें बनते ही टूट जाना ओर कई सड़कों पर विकास आज तक नज़र ना आना परगट सिंह की लुटिया डुबोएगा। सरकार में मन्त्री होते हुए भी परगट सिंह ने कभी किसी की सुनवाई नहीं की। ठंड में टीचरों ने परगट के बाहर नौकरी को पक्का करना को कईयो ने अपनी तनख़्वाह में बढ़ौतरी को लेकर कई दिनों तक मासूम बच्चों सहित पक्का धरना लगाया पर परगट सिंह ने किसी की सुनवाई तो दूर की बात घर को चारों तरफ़ से सील करवाकर पुलिस ने टीचरों की पिटाई तक करवा दी। जालंधर में अगर किसी ने परगट से मुलाक़ात भी करनी थी तो वो भी बहुत मुश्किल था। चुनावों में टीचरों पर अत्याचार विकास की तरफ़ ध्यान ना देना,लोगों से सीधे मुँह बात ना करना इन चुनावों परगट के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को फ़ायदा पहुँचाएगा। वहीं अब जो लोगों की समस्याओं को सुनने की बजाए घर के बाहर पक्के बेरीकेड लगाकर रखता था आज वो सुबह से ही लोगों के घरों के बाहर वोट माँगने को मजबूर है।